
हाजिरी लॉक होने के बाद तकनीकी खामी से 134 परिषदीय शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने वित्त लेखाधिकारी से अविलंब वेतन भुगतान के लिए की मांग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर क्षेत्र के सरकारी परिषदीय विद्यालय में कार्यरत 134 शिक्षकों का अटेंडेंस लॉक होने के बाद भी तकनीकी कारणों से अक्तूबर माह के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी डॉ. सुधाकर राय, ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, मंत्री अखिलेश पाठक के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का प्रतिनिधि मंडल वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से गुरूवार को मुलाकात की और अविलंब 134 शिक्षकों के वेतन भुगतान कि मांग की। वित्त एवं लेखाधिकारी ने शिक्षक पदाधिकारियों को बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से 134 शिक्षकों का अटेंडेंस लॉक होने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। वेतन भुगतान के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।सभी के वेतन का समय से भुगतान होगा। संगठन ने बीएसए, बीईओ सदर, जिलाध्यक्ष ,जिलामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को प्रतिलिपि भेज कर पूरे प्रकरण को संज्ञान में दिया है। शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग किया है। इस मौके पर गोपाल पटेल, संजय वर्मा, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, वेद त्रिपाठी, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, नवनीत पटेल, साकेत जैन, राजकिशोर समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त